मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 23 जून को सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 81,897 के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी में भी 141 अंक की गिरावट रही, ये 24,972 पर पहुंच गया सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 में तेजी और 21 में गिरावट रही एचसीएल टेक, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर्स 2.3 प्रतिशत तक गिरे ट्रेंट और बीईएल में 3.4 प्रतिशत की तेजी रही
निफ्टी के 50 में से 35 शेयर्स गिरकर बंद हुए एनएसई के आईटी इंडेक्स में 1.48 प्रतिशत, ऑटो में 0.92 प्रतिशत और एफएमसीजी में 0.74 प्रतिशत की गिरावट रही मीडिया में 4.39 प्रतिशत की तेजी रही मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी चढ़कर बंद हुए
ऑयल सप्लाई का सबसे बड़ा रास्ता बंद कर सकता है ईरान
ईरान की संसद ने हाल ही में अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में स्ट्रेट ऑफ होर्मुज को बंद करने का प्रस्ताव पास किया है ये खबर से पूरी दुनिया के लिए अहम है, क्योंकि होर्मुज के रास्ते से ही दुनिया का 20-25 प्रतिशत कच्चा तेल गुजरता है ईरान के इस कदम से तेल की कीमत बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है तेल की कीमत बढऩे का मतलब है महंगाई बढ़ेगी इससे तेल आयात करने वाले देशों की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ता है निवेशकों में डर है कि अगर तेल महंगा हुआ तो कंपनियों की लागत बढ़ेगी, मुनाफा घटेगा इसलिए बाजार में गिरावट है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-