दिल्ली : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 22 गाडिय़ां धुएं का गुबार देख क्षेत्र में मची अफरातफरी

दिल्ली : फैक्ट्री में लगी भीषण आग,  मौके पर दमकल की 22 गाडिय़ां धुएं का गुबार देख क्षेत्र में मची अफरातफरी

प्रेषित समय :12:37:57 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके बवाना के सेक्टर 4 स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 22 फायर टेंडर मौके पर भेजे. करीब 110 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे. जानकारी के मुताबिक अभी भी आग पर पूरी तहर से काबू नहीं पाया गया है.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग की सूचना सुबह 4:15 बजे कंट्रोल रूम को मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई. हालांकि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह बुझाने में अभी समय लग सकता है. गनीमत रही कि इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. आग के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग की एक विशेष टीम मामले की जांच में जुट गई है. दिल्ली में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक गर्मी और लापरवाही की वजह से ऐसे हादसे बार-बार सामने आ रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-