जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर को मध्य प्रदेश की राजधानी से जोडऩे वाली इंडिगो की फ्लाइट एक जुलाई से बंद की जा रही है. फ्लायर्स की संख्या कम होने की बात कर फ्लाइट को 15 सितम्बर तक के लिए रद्द किया गया है.
यह फ्लाइट शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को भोपाल से शाम पांच बजकर 50 मिनिट पर उड़ान भरकर शाम छह बजकर 55 मिनिट पर डुमना एयरपोर्ट पहुंचती थी. यहां आधे घंटे रूकने के बाद रात सात बजकर 15 मिनिट पर भोपाल के लिए उड़ान भरता और रात आठ बजकर 15 मिनिट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचता था