पलपल संवाददाता, उज्जैन. भगवान महाकाल की सवारी को देखते हुए उज्जैन में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक पहली से 12वीं तक के स्कूल रविवार को भी लगेंगे. जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा. यह निर्णय महाकाल की सवारी के चलते लिया गया है. गौरतलब है कि सवारी में भीड़ को देखते हुए कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं.
11 जुलाई से श्रावण का महीना शुरू हो रहा है. इस बार कुल 6 सवारियां महाकाल मंदिर से निकलेंगी. पहली सवारी 14 जुलाई को रहेगी. सवारी वाले दिन सभी निजी और शासकीय स्कूलों की छुट्टी रहेगी. जबकि रविवार को स्कूल लगेंगे. हर साल बाबा महाकाल की सवारी वाले दिन बड़ी संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचते है. ऐसे में स्कूलों की बस भीड़ में फंस जाती है. बच्चे और श्रद्धालु परेशान होते है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि मंदिर से निकलने वाली 5 सवारी के दिन स्कूलों का अवकाश रहेगा. इसकी जगह एक दिन पहले रविवार को स्कूल लगेंगे.
स्कूल शिक्षा विभाग जारी करेगा आदेश-
उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह हम व्यवस्था करेंगे. इसमें भक्तों और स्कूल के बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी. इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग अलग से ऑर्डर जारी करेगा. जिसमें उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर निर्णय लागू होगा.
5 सवारी के लिए रविवार को लगेंगे स्कूल-
महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई, द्वितीय सवारी 21 जुलाई, तृतीय सवारी 28 जुलाई, चतुर्थ सवारी 4 अगस्त को श्रावण मास में निकाली जाएगी. इसी तरह भादौ मास में पंचम सवारी 11 अगस्त को रहेगी. इन 5 सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इससे एक दीन पहले रविवार को स्कूल खुलेंगे. हालांकि राजसी सवारी सोमवार 18 अगस्त को निकलेगी इस दिन स्थानीय अवकाश रहेगा. इसलिए रविवार को स्कूल नहीं लगाने पड़ेंगे.
इन मार्गो से निकलेगी सवारी-
भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में शाम 4 बजे पूजन-अर्चन के बाद गुदरी चौराहा, बक्क्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी. यहां सवारी का पूजन-अर्चन होने के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वापस आएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




