पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह से रांझी क्षेत्र में हुई लूट व शहर में की गई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों से लूटी गई एक मोटर साइकल व चोरी की गई 7 बाइक बरामद की गई है। पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई चोरी व लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में रांझी थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि नई बस्ती हनुमान मंदिर के पास मोहनिया रांझी निवासी सुजीत दाहिया पनागर के निजी स्कूल में टीचर है। 24 जून को रात डेढ़ बजे वह रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए निकला। जब वह सतपुला पोस्ट आफिस के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान तीन बदमाशों ने उसे रोककर जेब से मोबाइल फोन व मोटर साइकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 4420 लूटकर भाग गए। सुजीत दाहिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। इस दौरान खबर मिली कि अमित सिंह गौंड़, अभिषेक विश्वकर्मा व विजय यादव की गतिविधियां संदिग्ध है। जिसपर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोटर साइकल, मोबाइल फोन व 470 रुपए बरामद किए गए है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने रांझी, ग्वारीघाट व अधारताल क्षेत्र में मोटर साइकल चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने क्षेत्र से चोरी की गई सात बाइक बरामद की है। आरोपियों को पकडऩें में रांझी टीआई उमेश गोल्हानी, एसआई मयंक यादव, एएसआई गनपत मसराम, मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम, मनीष पटेल व अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-अमित सिंह गौंड उर्फ चना पिता जयकरण सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी होलीक्रास चर्च के पीछे इन्द्रानगर रांझी
-अभिषेक उर्फ बाबू पिता दिलीप विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी वैष्णव पब्लिक स्कूल के पीछे इन्द्रानगर रांझी
-विजय उर्फ छोटू पहाडी पिता शिवकुमार यादव उम्र 27 वर्ष निवासी इन्द्रानगर रांझी
MP : जबलपुर में पकड़े गए शातिर लुटेरे, लूट व चोरी की 8 मोटर साइकलें बरामद..!
प्रेषित समय :17:34:18 PM / Tue, Jul 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




