BSNL ने 1 लाख 5जी टावर लगाने के साथ लॉन्च किया 180 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, जियो-एयरटेल की बढ़ी टेंशन

BSNL ने 1 लाख 5जी टावर लगाने के साथ लॉन्च किया 180 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, जियो-एयरटेल की बढ़ी टेंशन

प्रेषित समय :13:32:20 PM / Fri, Jul 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अब निजी कंपनियों जियो, एयरटेल और वीआई को हर मोर्चे पर कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक तरफ जहां BSNL ने देशभर में 1 लाख नए 4जी/5जी टावर लगाकर अपने नेटवर्क को मजबूत किया है, वहीं दूसरी ओर 180 दिनों की वैलिडिटी वाला एक ऐसा सस्ता प्लान पेश किया है, जो निजी कंपनियों के होश उड़ा सकता है.

नेटवर्क हुआ मजबूत, 5 जी लॉन्चिंग की तैयारी

टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन ने हाल ही में घोषणा की थी कि बीएसएनेल 1 लाख और नए टावर लगाने की तैयारी में है. इसके साथ ही कंपनी जल्द ही अपनी पूर्ण 5 जी सर्विस भी लॉन्च करने वाली है. इसकी शुरुआत हैदराबाद में 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस के साथ हो चुकी है, जिसे जल्द ही दक्षिण भारत के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

180 दिन की वैलिडिटी वाला धांसू प्लान

बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 897 रुपये का है. इसमें ग्राहकों को पूरे 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा शामिल है. डेटा के लिए इसमें कुल 90जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, जिसे इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है. यूजर चाहे तो इस डेटा को एक दिन में या पूरी वैलिडिटी के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकता है.

अन्य कंपनियों से काफी सस्ता

अगर बीएसएनएल के इस प्लान की तुलना निजी कंपनियों से करें तो 900 रुपये की रेंज में जियो, एयरटेल और वीआइ4 जैसी कंपनियां सिर्फ 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करती हैं. वहीं, वीआई का 180 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान बीएसएनएल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा महंगा है. ऐसे में लंबी वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान एक बेहतरीन और किफायती विकल्प है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-