बीजेपी नेता और समर्थकों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चुनावी रंजिश ने लिया उग्र रूप

बीजेपी नेता और समर्थकों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चुनावी रंजिश ने लिया उग्र रूप

प्रेषित समय :12:05:21 PM / Wed, Jul 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हल्द्वानी. उत्तराखंड के हलद्वानी जिले के गौलापार क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि भाजपा गौलापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति मुकेश बेलवाल और उनके समर्थकों पर दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की. मारपीट में गंभीर रूप से घायल दो समर्थकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा नेता की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, गौलापार के लछमपुर-कुंवरपुर निवासी मुकेश बेलवाल की पत्नी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी हैं. मुकेश बेलवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे उन्हें गौलापार निवासी एक भाजपा नेत्री ने फोन कर बताया कि कुछ लोग उनके घर के बाहर खड़े होकर छेडख़ानी कर रहे हैं और दरवाजा खटखटा रहे हैं.

इस सूचना पर मुकेश बेलवाल ने पहले पुलिस को सूचित किया और फिर अपने 15-20 समर्थकों के साथ महिला नेत्री की मदद के लिए गौलापार के लिए निकल पड़े.

आरोप है कि जब उनका काफिला गोविंदग्राम से आगे पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद दर्जनों लोगों ने उनके वाहन को रोक लिया. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, हमलावरों ने गाड़ी में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी. जब मुकेश और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कई कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं, जबकि दो कार्यकर्ता गौरव जोशी और भुवन जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. किसी तरह भाजपा नेता और अन्य कार्यकर्ताओं ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.

काठगोदाम के एसओ पंकज जोशी ने बताया कि मुकेश बेलवाल की शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों में नितिन जोशी, मोनू बिष्ट, मोहित बिष्ट, धीरज बिष्ट, भैरव देवपा, राज बोरा, सूरज बिष्ट, अतुल बोरा और सौरभ आर्या शामिल हैं. इन सभी पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-