पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर स्थित नकटुआ चौराहा पर मोटर साइकल सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाडिय़ों में फंस गई। जिससे कार सवार महिला व पुरुष को चोट आई है। दुर्घटना बाइक को ओवरटेक करते वक्त हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम नया खेड़ा कल्याणपुर निवासी आकाश पटेल उम्र 23 वर्ष व योगेन्द्र पटेल 52 वर्ष मोटर साइकल से किसी काम के सिलसिले में घर से निकले। जब वे नकटुआ चौराहा से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे से आई कार ओवरटेक करते वक्त मोटर साइकल को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही दोनों युवक मोटर साइकल सहित गिरकर घिसटते गए, जिससे दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर झाडिय़ों में घुस गई। हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने कार में फंसे घायल महिला व पुरुष को बाहर निकाला। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि कार सवार अश्विन पिता संदीप मोदी व उनका परिवार हैदराबाद से सागर लौट रहा था। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है।
MP : नरसिंहपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, ओवरटेक करते वक्त दुर्घटना
प्रेषित समय :03:30:31 AM / Wed, Aug 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




