केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जबलपुर में चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए एमओयू साइन करेंगे, 25 को आ रहे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जबलपुर में चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए एमओयू साइन करेंगे, 25 को आ रहे

प्रेषित समय :11:12:14 AM / Sun, Aug 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर 25 अगस्त सोमवार को संस्कारधानी जबलपुर पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भाजपा और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नड्डा दो दिन तक शहर में रहेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें. साथ ही 4 मेडिकल कालेज की स्थापना से जुड़े एमओयू भी साइन करेंगे.

श्री नड्डा दोपहर 12 बजे विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर आएंगे. सोमवार दोपहर 12.45 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 3.10 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पीपीपी मॉडल पर प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए एमओयू साइन करेंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-