रेलवे मजदूर संघ के नेता SK VERMA का शव हनुमानताल तालाब में मिला, दो दिन से थे लापता..!

रेलवे मजदूर संघ के नेता SK VERMA का शव हनुमानताल तालाब में मिला, दो दिन से थे लापता..!

प्रेषित समय :18:05:15 PM / Mon, Aug 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) के पूर्व मंडल सचिव व चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर (सीआरएस) के पद से दो माह पूर्व ही रिटायर हुए एसके वर्मा का शव आज सोमवार की सुबह हनुमाताल तालाब में मिला। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों व रेल कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई है।
                         गौरतलब है कि श्री वर्मा पिछले दो दिनों से अपने सरकारी आवास रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के समीप से अचानक लापता हो गये थे। उनकी तलाश परिजनों के साथ-साथ रेल कर्मचारियों द्वारा भी की जा रही थी। किंतु उनका कुछ नहीं पता चला सका था। आज सुबह जब हनुमानताल में एक शव मिला तो परिजनों ने जाकर शिनाख्त की तो वे श्री वर्मा निकले। वे हनुमानताल में किन परिस्थितियों में पहुंचे थे, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। रेल कर्मचारियों व उनको जानने वालों का कहना है कि श्री वर्मा बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थेए उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं हो सकती। पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-