नई दिल्ली. राजस्थान के उदयपुर में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया खेरवाड़ा इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि तीन लोग लापता हो गए खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान देर रात दो लापता लोगों के शव बरामद कर लिए गए, लेकिन एक शख्स अब भी लापता है उसकी तलाश जारी है
राजस्थान में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है आधा दर्जन से अधिक जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और नदी-नाले उफान पर हैं सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, दौसा, उदयपुर, झालावाड़ और सीकर में स्थिति गंभीर बनी हुई है सोमवार को 18 जिलों में स्कूल बंद रखने पड़े, वहीं कोटा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं
प्रशासन ने सवाई माधोपुर और कोटा में तीन सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है कई गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं





