जबलपुर. भारत सरकार ने केेंद्रीय कर्मचारियों के लिये आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा चार माह पहले की थी, किंतु इतना वक्त बीतने के बावजूद अभी तक आयोग गठन नहीं किया जा सका है. जिससे आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (एआईआरएफ) केेंद्र की लेटलतीफी से काफी नाराज है और उसने पूरे देश में आगामी 19 सितम्बर को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेेंट जनरल सैक्रेट्री व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री का. मुकेश गालव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की घोषणा चार माह पहले की थी. बावजूद इसके गठन में अनावश्यक देरी की जा रही है. जिस पर एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर एआईआरएफ और सभी सम्बद्ध यूनियन द्वारा शाखा स्तर पर 19 सितम्बर को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. यह प्रदर्शन सभी शाखाओं, मंडलों, जोनल मुख्यालयों पर किया जायेगा. इस निर्णय के पश्चात पश्चिम मध्य रेलवे में भी प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है.



