पटना. हटिया से पटना आ रही 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के एसी बोगी बी-5 से अपराधियों ने कोच अटेंडेंट राकेश कुमार को पिस्टल के बल पर ट्रेन से उतारा फिर अपहरण कर लिया. विरोध करने पर चार-पांच अपहर्ताओं ने एक-दो राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद वे राकेश को मारपीट करते हुए ले गए. घटना शुक्रवार को सेहरी हाल्ट और बाढ़ स्टेशन के बीच दिन के करीब पौने 11 बजे हुई.
अपहरण करने के बाद अपराधी उसे पास के बगीचा में ले गए. रेल पुलिस को जब तक सूचना मिलती, अपहर्ताओं का गिरोह राकेश को लेकर कहीं निकल गया. राकेश मूल रूप से बंगाल के चितरंजन के रहने वाले हैं. इस बाबत बाढ़ जीआरपी में केस दर्ज किया गया है. बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा की रेल और आरपीएफ की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस बाढ़ से मोकामा तक छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दो संदिग्धों को भी उठाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



