RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की जोधपुर में बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती, समन्वय बैठक में पहुंचे थे

RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की जोधपुर में बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती, समन्वय बैठक में पहुंचे थे

प्रेषित समय :18:02:52 PM / Mon, Sep 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जोधपुर. जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की तबीयत बिगड़ गई है. बीपी हाई होने पर उनको एम्स में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. एम्स की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक हुई थी. संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत बैठक में शामिल होने के लिए 1 सितंबर को ही जोधपुर आए थे. अगले दिन 2 सितंबर को दत्तात्रेय होसबोले पहुंचे. दोनों लोगों ने 7 सितंबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक ली. बैठक के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले कोर कमेटी के कुछ सदस्यों के साथ यहीं रुके हुए हैं. सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब होसबोले की तबीयत बिगड़ गई. तत्काल उनको एम्स में भर्ती करवाया गया.

सूचना पर बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, आरएसएस जोधपुर प्रांत के विद्यानंद भाईसाहब, कलेक्टर गौरव अग्रवाल और कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान भी एम्स पहुंचे हैं. होसबोले आरएसएस में मोहन भागवत के बाद दूसरे बड़े पदाधिकारी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-