कर्नाटक : गणपति विसर्जन शोभा यात्रा में पत्थरबाजी से अफरातफरी, 8 लोग घायल, 21 गिरफ्तार

कर्नाटक : गणपति विसर्जन शोभा यात्रा में पत्थरबाजी से अफरातफरी, 8 लोग घायल, 21 गिरफ्तार

प्रेषित समय :12:02:03 PM / Mon, Sep 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन के दौरान निकाली जा रही शोभायात्रा में दो समुदाय के लोग मामूली सी बात हुए विवाद के बाद आपस में भिड़ गए. इस बवाल की शुरुआत उस समय हुई जब गणपति विसर्जन के दौरान निकाली जा रही शोभा यात्रा पर कथित तौर पर मस्जिद से पथराव किया गया है. इस बवाल में 8 से अधिक लोग घायल हुए है.

मस्जिद से पथराव की बात सामने आने पर शोभा यात्रा में शामिल युवकों ने भी मस्जिद पर हमला कर दिया. इस वजह से दोनों समुदाय के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने स्थिति को संभाला. पूरे इलाके में अब धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस की अतिरिक्त बल की भी तैनाती की गई है. पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालात से निपटने के लिए पुलिस ने वहां अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में रविवार को जब भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग ले जा रहे थे, तभी दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई. पुलिस ने बताया कि दूसरे समुदाय के उपद्रवियों द्वारा कथित तौर पर शोभायात्रा पर कथित पथराव किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिससे व्यापक अशांति फैल गई.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-