राजस्थान की हाई सिक्योरिटी सेेंट्रल जेल से 27 फीट की दीवार फांद कर भागे भागे कैदी, मचा हड़कम्प

राजस्थान की हाई सिक्योरिटी सेेंट्रल जेल से 27 फीट की दीवार फांद कर भागे भागे कैदी, मचा हड़कम्प

प्रेषित समय :12:38:49 PM / Sat, Sep 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से 2 कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. आरोपी जेल के अंदर लगे पाइप के सहारे 27 फीट ऊंची दीवार पर चढ़े थे. घटना आज शनिवार 20 सितंबर सुबह 3.30 बजे की है. एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि फरार आरोपी नवल किशोर महावर और एनस कुमार चोरी के मामले में सजा काट रहे थे.

कैदियों की फरार होने की जानकारी मिलते ही हंगामा मच गया. स्टाफ ने तुरंत जेल के कैदियों की फिर से गिनती की और बड़े अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जयपुर की सेंट्रल जेल पहले भी विवादों में रही है. इसी जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दो बार धमकी भी दी गई थी. एक सप्ताह पहले जेल में बंद एक कैदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की, जिसकी जांच अभी जारी है.

लॉरेंस को भी रखा गया था जेल में

जी क्लब पर फायरिंग मामले में पुलिस लॉरेंस को 2023 में जयपुर लेकर आई थी. उसे जयपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था. इसके बाद लॉरेंस का एक इंटरव्यू सामने आया था. पंजाब पुलिस की एसआईटी ने दावा किया था कि ये इंटरव्यू लॉरेंस ने राजस्थान में दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-