14 लाख रुपए की इनामी ACM रैंक की महिला नक्सली ने हॉक फोर्स DSP अखिलेश गौर के सामने किया आत्मसमर्पण

14 लाख रुपए की इनामी ACM रैंक की महिला नक्सली ने हॉक फोर्स DSP अखिलेश गौर के सामने किया आत्मसमर्पण

प्रेषित समय :18:25:16 PM / Mon, Nov 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित ग्राम चौरिया में बन रहे हॉक फोर्स के नए कैम्प में  एक महिला नक्सली ने मुख्य धारा में शामिल होने के लिए  हॉक फोर्स के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। महिला नक्सली का नाम सनीला उर्फ सुनीता है जो 2024 से नक्सलियों के एमएमसी जोन प्रभारी व सीसी मेंबर रामदेर की हथियारबंद गार्ड थी। सुनीता ने हॉकफोर्स डीएसपी अखिलेश गौर के सामने हथियार डाले है।
                                      सीसी मेंबर पर अलग अलग  राज्यों द्वारा मिलकर लगभग 3 करोड़ रुपए का इनाम घोषित है। नक्सली महिला का हॉक फोर्स के समक्ष समर्पण हॉक फोर्स की विश्वसनीयता व संवेदनशीलता को स्थापित करता है।  महिला नक्सली ने इंसास राइफल की 3 मैगजीन में 30 राउंड और 1 बीजीएल के साथ अन्य सामग्रियों सहित आत्मसमर्पण किया है। महिला नक्सली के पिता भी छत्तीसगढ़ में नक्सली से जिन्होंने सितंबर में सरेंडर कर दिया है। विस्तृत पूछताछ में बताया कि उसने सरकार की समर्पण नीति से प्रभावित होकर और समाज की मुख्य धारा में काम करने के लिए सोच समझकर हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है। हॉक फोर्स डीएसपी/सहायक सेनानी अखिलेश गौर ने समर्पण के पश्चात महिला नक्सली से पूछताछ की जिसमें महिला नक्सली ने बताया कि उसने जंगल में एक गुप्त स्थान पर अपनी राइफल और अन्य सामान छिपा कर रख दिया है। इसके बाद हथियार बरामद करने के लिए सेनानी हॉक फोर्स शियाज़ के नेतृत्व में सहायक सेनानी अखिलेश गौर व रूपेंद्र धुर्वे की टीम ने जंगल में गोपनीय सर्च ऑपरेशन डालकर हथियार बरामद कर इस ऐतिहासिक आत्मसमर्पण को सफल बनाया। संभावना है कि इस सरेंडर के पश्चात बालाघाट में सक्रिय अन्य नक्सली भी जल्द ही सरेंडर कर सकते है। इस उपलब्धि पर पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बालाघाट आदित्य मिश्रा ने हॉक फोर्स को बधाई देकर इनाम देने की घोषणा की है। उल्लेखीय है डीएसपी अखिलेश गौर की पदस्थापना जबलपुर में गोहलपुर सीएसपी के रूप में रह चुकी है इस दौरान भी उन्होंने ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधियों पर लगाम लगाने में सराहनीय योगदान दिया था।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-