जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पहली बार भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन किया गया. आज हुए इस राष्ट्रीय स्तर की गोल्फ प्रतियोगिता में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हुए. शहर के आर्मी एरिया में आयोजित कार्यक्रम को लेकर रणदीप हुड्डा ने खुशी जाहिर की.
खिलाडिय़ों के साथ गोल्फ खेलते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा कि इस खेल को एलीट क्लास से निकलकर गांव तक पहुंचाने का मिशन व मेक इन इंडिया को प्रमोट करने का उद्देश्य के साथ संस्कृति एनवायरमेंट और युवाओं को जागरूक करने की इस खेल के जरिए कोशिश की जा रही है.उन्होने आगे कहा कि यह देखा जा रहा है कि आज के बच्चे अधिकतर समय मोबाइल के स्क्रीन पर ही व्यस्त रहते हैं ऐसे में खेलों से उनका रुझान कम हो रहा है.
मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में इस इवेंट को करने के लिए गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया को मैं बधाई देता हूं. फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि देश भर में गोल्फ के 100 मेगा इवेंट कराना न सिर्फ बहुत बड़ी बात है बल्कि यह बता रहा है कि अब लोगों का गोल्फ के प्रति भी आकर्षण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत गोल्फ महोत्सव को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरुआत किया गया था, जबकि इसका समापन जनवरी 2026 में स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा.



