जबलपुर. मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर द्वारा सभी बिजली कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए लम्बे समय से लंबित अनुषंगी लाभ (फ्रिंज बेनीफिट) लागू करने की घोषणा की थी. ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा उसका आदेश जारी कर दिया गया है.
मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर व अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई सहित सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निर्देशक गणों, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन का फेडरेशन की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया. फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी पी पाठक ने कहा कि वर्ष 2006 में मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन की पहल पर सभी कमचारियों के लिए फ्रिंज बेनीफिट पुनरीक्षित किए गए थे.
आज 20 वर्षों के बाद ज्यादा समय से लंबित सभी (भत्तों) फ्रिंज बेनीफिट को ऊर्जा विभाग द्वारा पुनरीक्षित करने का आदेश जारी कर दिया है. फेडरेशन इसकी सराहना करता है. राकेश डी पी पाठक ने कहा ऊर्जा विभाग द्वारा जारी इन सुविधाओं के आदेश उनके समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा व हर समय जोखिम भरे कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का सम्मान है. इस आदेश से हर कर्मचारी में जहां खुशी का माहौल बना है वहीं उनके मनोबल और कार्य की क्षमता में और अधिक वृद्धि का परिचायक है. मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन, जबलपुर के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने पुन: बिजली कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के फ्रिंज बेनीफिट भत्तों के लागू होने पर सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




