रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां कार खाई में गिर गई. जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी मिल रही है कि जिले के रावटी थाना क्षेत्र के पास माही नदी से होकर गुजर रहे एटलेन पर ये हादसा हुआ है. शुक्रवार की सुबह कार अनियंत्रित होकर यहां से नीचे खाई में जा गिरी.
माही नदी के पास के भीमपुरा में हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. ये लोग कौन थे और कहां के रहने वाले थे प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि कार महाराष्ट्र पासिंग है और ये सभी लोग रतलाम से झाबुआ की ओर से होते हुए गुजरात जा रहे थे. वहीं घटना के संबंध में रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया ने बताया कि मृतकों को एटलेन के नीचे से निकाला जा रहा है. इनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




