गुजरात : एम्बुलेंस में लगी भीषण आग, नवजात, पिता सहित डॉक्टर-नर्स की भी दर्दनाक मौत

गुजरात : एम्बुलेंस में लगी भीषण आग, नवजात, पिता सहित डॉक्टर-नर्स की भी दर्दनाक मौत

प्रेषित समय :12:49:42 PM / Tue, Nov 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. गुजरात के अरावली जिले में चलती एंबुलेंस में देर रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक डॉक्टर, नर्स, एक नवजात शिशु और उसके पिता की मौत हो गई. हालांकि एंबुलेंस ड्राइवर और एक रिश्तेदार को बचा लिया गया. हादसा मोडासा की रणसैय्यद चोकड़ी के पास हुआ. एंबुलेंस अहमदाबाद के ऑरेंज अस्पताल की थी.

दरअसल, महिसागर जिले के लुणावाड़ा निवासी जिग्नेशभाई महेशभाई मोची के नवजात (उम्र 1 दिन) बच्चे को इलाज के लिए मोडासा के रिच अस्पताल से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. सड़क पर जलती हुई एंबुलेंस का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जो वहां मौजूद पेट्रोल पंप पर रिकॉर्ड हो गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-