नई दिल्ली. नक्सलवाद के खिलाफ चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा सहित 6 नक्सली आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीताराम जिले के पास हुई मुठभेड़ में मारे गए. वहीं सुकमा में भी एक नक्सली ढेर किया गया.
पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक फायरिंग चली. अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे मारेडुमिल्ली मंडल के जंगलों में ऑपरेशन शुरू हुआ. अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.
माड़वी हिड़मा को सबसे खतरनाक नक्सलियों में माना जाता था. वह 26 बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रहा और उस पर 50 लाख रुपये का इनाम था. एनकाउंटर में उसकी पत्नी राजे की भी मौत हो गई. 1981 में सुकमा में जन्मा हिड़मा, गुरिल्ला बटालियन का नेतृत्व करने के बाद सीपीआई-माओवादी की केंद्रीय कमेटी का सदस्य बना था. झीरम घाटी हमले के बाद उसका नाम प्रमुखता से सामने आया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


