जबलपुर। एमपी के जबलपुर में सैकड़ों वकीलों ने सोमवार को हाईकोर्ट चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गयाए तो आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला कोर्ट के वकील पैदल मार्च करते हुए हाईकोर्ट चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन, घंटाघर, घमापुर व सिविल लाइन का ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।
वकील मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू न किए जाने से नाराज हैं। वकीलों ने बताया कि सरकार ने 2012 में भोपाल में अधिवक्ता चौपाल लगाई थी। वहां आश्वासन दिया था कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्दी लागू किया जाएगाए लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा का कहना है कि वकीलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। पुलिस से जब भी विवाद होता है काउंटर केस लगाया जाता है। मिश्रा ने कहा कि पांच साल पहले नया जिला एवं सत्र न्यायालय बना है्र। ऑडिटोरियम का निर्माण अभी भी चल रहा है। जिस कारण कार्यक्रम नहीं हो पाते हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव लॉ एंड लॉजिस्टिक अफेयर्स को 22 मार्च और 20 सितंबर को ज्ञापन सौंपा गया है पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू नहीं की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को भी ज्ञापन दिया था। फिर भी ऑडिटोरियम के लिए राशि का आवंटन नहीं किया गया।
वकीलों की बैठक के लिए भवन नहीं-
वकीलों की मांग यह है कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं की बैठक के लिए बिल्डिंग का निर्माण जल्द किया जाए। वे बताते हैं कि पांच साल पहले इस भवन के लिए भी शिलान्यास किया गया था और आज तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है।
चेतावनी दी, अब उग्र आंदोलन होगा-
जिला अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में और भी उग्र आंदोलन होगा। जरूरत पड़ी तो न्यायालीन कार्य से भी बंद किए जा सकते हैंए हालांकिए हमारी पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि हम पक्षकार को किसी भी तरह से परेशान ना करें।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश, जबलपुर में हाईकोर्ट चौराहे पर बनाई मानव श्रृंखला, दी चेतावनी, उग्र आंदोलन होगा
प्रेषित समय :16:05:24 PM / Mon, Nov 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





