रिटायर्ड पुलिस कर्मी को बेरहमी से पीटा, छेड़छाड़ से मना करने पर किया हमला, बीच-बचाव करने पर पत्नी-बेटी से भी की मारपीट

रिटायर्ड पुलिस कर्मी को बेरहमी से पीटा, छेड़छाड़ से मना करने पर किया हमला, बीच-बचाव करने पर पत्नी-बेटी से भी की मारपीट

प्रेषित समय :14:51:56 PM / Mon, Nov 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में रिटायर्ड पुलिसकर्मी गुलाबचंद गौड़ के साथ बदमाशों ने सरेराह मारपीट कर दी। मारपीट होते देख पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पीडि़त परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आधारताल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
                          दो दिन पहले कंचनपुर मोहल्ले में सुनील बर्मन और उसके साथियों ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी। गुलाबचंद गौड़ ने उन्हें रोकने की कोशिश की उस वक्त तो तब बदमाश वहां से चले गए। लेकिन रात को बदमाशों ने बदला लेने के लिए गुलाबचंद और उनके परिवार पर हमला किया। वारदात उस वक्त हुई है जब गुलाबचंद अपनी पत्नी के साथ मंदिर जा रहे थे, तभी सुनील बर्मन और दो अन्य बदमाश उन्हें घेरकर मारने लगे। बदमाशों ने कहा कि श्तुम मोहल्ले का लीडर बन रहे हो। गुलाबचंद की पत्नी ने विवाद शांत करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी हमला किया। पड़ोस में कोई मदद के लिए नहीं आया। इस बीच उनकी बेटी पिंकी शाह भी आई तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। पूरा घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। गुलाबचंद ने बताया कि बदमाश उस रात रास्ते में गांजा पी रहे थे और छेडख़ानी कर रहे थे, उन्हें टोके जाने पर हमला कर दिया। जिससे पसली और कमर में गंभीर चोट आई है। बेटी पिंकी शाह ने कहा कि क्या केवल छेडख़ानी के खिलाफ आवाज उठाना गलत है। जिस कारण मेरे पिता मां और मेरे साथ मारपीट हुई। आधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। सुनील बर्मन और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-