लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, दुनिया के रईसों की लिस्ट में भारी बदलाव

लैरी पेज बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, दुनिया के रईसों की लिस्ट में भारी बदलाव

प्रेषित समय :13:40:52 PM / Tue, Nov 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

न्यूयॉर्क. अमेरिकी शेयर बाजारों में टेक शेयरों की जबरदस्त तेजी ने अरबपतियों की नेटवर्थ में बड़ा उछाल ला दिया. गूगल के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे, जिसका सबसे बड़ा लाभ लैरी पेज को मिला और वे दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को टॉप-10 में शामिल 9 अमेरिकी टेक अरबपतियों की कुल संपत्ति में करीब 65 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. सबसे ज्यादा फायदा एलन मस्क को हुआ, जिनकी संपत्ति टेस्ला के शेयरों में 6 प्रतिशत उछाल के बाद 19.1 अरब डॉलर बढ़कर 441 अरब डॉलर हो गई.

लैरी पेज की संपत्ति में 14.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हुई और वे 272 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए, जिससे लैरी एलिसन तीसरे स्थान पर खिसक गए. एलिसन को भी 3.2 अरब डॉलर का लाभ हुआ और उनकी कुल संपत्ति 257 अरब डॉलर हो गई.
अमेजन के शेयर चढऩे से जेफ बेजोस की संपत्ति 5.09 अरब डॉलर बढ़कर 248 अरब डॉलर हो गई. मेटा के शेयरों में तेजी से मार्क जुकरबर्ग की दौलत 6.49 अरब डॉलर बढ़कर 217 अरब डॉलर पहुंच गई. एनवीडिया के शेयर बढऩे से जेंसेंग हुआंग ने 3.13 अरब डॉलर कमाए और उनकी संपत्ति 159 अरब डॉलर हो गई.
सर्गेई ब्रिन को 13.8 अरब डॉलर का फायदा हुआ, जिससे उनका नेटवर्थ 254 अरब डॉलर पहुंच गया. स्टीव बाल्मर और माइकल डेल की संपत्ति में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई. माइकल डेल 154 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए और वॉरेन बफे को सूची से बाहर कर दिया गया. सोमवार की तेजी ने टेक अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा बदलाव ला दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-