भारत की सबसे अमीर फैमिली अडाणी की एक साल में 95 प्रतिशत सम्पत्ति बढ़ी

भारत की सबसे अमीर फैमिली अडाणी की एक साल में 95 प्रतिशत सम्पत्ति बढ़ी

प्रेषित समय :16:54:53 PM / Thu, Aug 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी व उनके परिवार की कुल संपत्ति एक साल में 95 प्रतिशत बढ़कर 11.62 लाख करोड़ रुपए हो गई. अडाणी परिवार ने अपनी टोटल वेल्थ में पिछले एक साल में 5,65503 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी की है. अडाणी परिवार ने अम्बानी फैमिली को भी पीछे छोड़कर देश के सबसे रईस  बन गए है.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद भी गौतम अडानी एंड फैमिली ने पिछले साल की तुलना में संपत्ति में 95 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की. एचसीएल के मालिक शिव नाडार एंड फैमिली 3.14 लाख करोड़ रुपए  व सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक साइरस एस पूनावाला एंड फैमिली 2.90 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.  रिपोर्ट के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर अब 334 तक पहुंच गई. 13 साल पहले हुरुन लिस्ट की शुरुआत से अब तक इसमें छह गुना बढ़ोतरी हुई है. क्यूमुलेटिव वेल्थ में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि एवरेज वेल्थ में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक 1334 व्यक्तियों की संपत्ति या तो बढ़ी या स्टेबल रही, इनमें से 272 नए चेहरे हैं, जबकि 205 की संपत्ति में गिरावट आई और 45 लोग ड्रॉपआउट हुए. 2024 में भारत में 334 अरबपति हैं जो पिछले साल की तुलना में 75 ज्यादा हैं. इस लिस्ट में 142 नए बिलेनियर शामिल हुए हैं जो रियल एस्टेट इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बिजनेस से जुड़े हैं. इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन अभी भी नंबर एक पर है. सूची में इस लिस्ट में सबसे कम उम्र का व्यक्ति 21 वर्ष का है.

सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट के मालिक है अडाणी-

गौतम अडाणी की अगुआई वाला अहमदाबाद का अडाणी ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रमुख रूप से काम करता है. यह देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट का मालिक है और ग्लोबल कोल ट्रेडिंग में इसकी प्रमुख भूमिका है. गौतम अडाणी के ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज है.

अडाणी ग्रुप पर लगे थे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप-

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी. रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी आई. इस रिपोर्ट को लेकर भारतीय शेयर बाजार रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने हिंडनबर्ग को 46 पेज का कारण बताओ नोटिस भी भेजा था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने अडाणी, 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अंबानी को पछाड़ा

स्टाक मार्केट: सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 73,876 पर बंद, अडाणी पावर में लगातार अपर सर्किट

इंडियन नेवी चीफ ने अडाणी की कंपनी द्वारा बनाए गए Drishti 10 Starliner ड्रोन से उठाया पर्दा

Share Market: सेंसेक्स 535 अंक की गिरावट के साथ 71,356 पर बंद, निफ्टी भी 148 अंक गिरा, अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल