ट्रिपल मर्डर से दहला पटना, बुजुर्ग की हत्या के बाद भीड़ ने दोनों शूटर्स को पीट-पीटकर मार डाला

ट्रिपल मर्डर से दहला पटना, बुजुर्ग की हत्या के बाद भीड़ ने दोनों शूटर्स को पीट-पीटकर मार डाला

प्रेषित समय :10:43:38 AM / Tue, Nov 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार की राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों और उग्र भीड़ ने मिलकर ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के भूपतीपुर इलाके में रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट और उसके बाद भीड़ के हिंसक तांडव ने पूरे शहर को सन्न कर दिया.

यहां एक प्रॉपर्टी विवाद की रंजिश में पहले बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोलियों से छलनी कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने इंसाफ अपने हाथ में लेते हुए भाग रहे दोनों हमलावरों को घेर लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। एक ही साथ तीन लाशें गिरने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

वारदात की शुरुआत तब हुई जब बाइक पर सवार होकर आए बेखौफ बदमाशों ने 65 वर्षीय अशर्फी नामक व्यक्ति को निशाना बनाया। अपराधियों ने बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अशर्फी को करीब 5 से 6 गोलियां मारी गईं, जिससे बचने का उन्हें कोई मौका नहीं मिला और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए हैं। वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और भागने की फिराक में लगे दोनों शूटरों को घेर लिया। इसके बाद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने लाठी-डंडों से दोनों बदमाशों की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

इस खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल भीड़ के हत्थे चढ़े मृतक अपराधियों की पहचान करने में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हत्याकांड के पीछे असली साजिशकर्ता कौन था। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और दहशत को देखते हुए पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-