मुंबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी अचानक टलने की खबरों के बीच पलाश की पहली सार्वजनिक उपस्थिति ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. शादी स्थगित होने के बाद पलाश मुच्छल पहली बार पब्लिक में नजर आए हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पलाश काले रंग के कपड़ों में अपनी मां और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिखाई दे रहे हैं.
एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने जब उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश की, तो पलाश ने मीडिया को पूरी तरह इग्नोर किया. वे बिना किसी से बात किए, नजरें झुकाकर तेजी से आगे बढ़ते हुए निकल गए. उनका यह व्यवहार देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां कुछ लोग सवाल उठाते हुए लिख रहे हैं कि गलती करने वाले ही नजरें चुराते हैं, वहीं कई फैंस ने उनका बचाव करते हुए कहा कि वे चेहरे से परेशान और मायूस लग रहे हैं, इसलिए इस संवेदनशील समय में उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए.
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025, रविवार को महाराष्ट्र में होनी तय थी. विवाह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ऐन मौके पर एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा. स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह नाश्ते के वक्त स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. शुरुआत में लगा कि वे ठीक हो जाएंगे, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां वे अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.



