एमपी : अनूपपुर में घर के अंदर मालिक और नौकरानी का शव मिला, पत्नी की हालत गंभीर, मचा हड़कम्प

एमपी : अनूपपुर में घर के अंदर मालिक और नौकरानी का शव मिला, पत्नी की हालत गंभीर, मचा हड़कम्प

प्रेषित समय :14:52:02 PM / Wed, Dec 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनूपपुर. एमपी के अनूपपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर ग्राम में आज 10 दिसम्बर बुधवार की सुबह किसान और उसकी नौकरानी की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पत्नी की हालत गंभीर है. मृतकों सहित घायल महिला को खून से लथपथ ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी.

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की है. मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40 वर्ष, निवासी लखनपुर) और सीमा बैगा (25 वर्ष, निवासी डाला डीह, थाना जैतहरी) के रूप में हुई है. राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल (38 वर्ष, निवासी लखनपुर) गंभीर रूप से घायल है. मृतकों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं.

राजेंद्र पटेल और रूपा पटेल पति-पत्नी हैं, जबकि सीमा बैगा उनके यहां काम करती थी. घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. पुलिस अधीक्षक मोतिउर्र रहमान ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-