जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित परसवाड़ा के शासकीय स्कूल में आज उस वक्त बच्चों में अफरातफरी मच गई, जब उन्होने क्लास रुम में सांप देखा। तीन फीट लम्बे सांप को देखकर बच्चे क्लास से बाहर आ गए। खबर मिलते ही सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुंच गए, जिन्होने सांप का रेस्क्यू कर तिलवारा के जंगल में छोड़ दिया। सर्प पकड़े जाने के बाद टीचर और बच्चोंं ने राहत की सांस ली।
बताया गया है कि धनवंतरी नगर के पास स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्र पढ़ते हैं। आज दोपहर बच्चे क्लास में खेल रहे थे। उसी समय एक छात्र की नजर किनारे बैठे सर्प पर पड़ी। जिसे देखते ही बच्चों के होश उड़ गए। टीचर कीर्ति नेमा को पता चला तो उन्होने बच्चों को क्लास से बाहर निकाला और फिर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंचे गजेंद्र दुबे ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। गजेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़ा गया सांप कील बैक चैकर्ट है। जिसे आमतौर पर पन्हियल सांप कहते हैं। यह सांप जहरीला नहीं होता है। ठंड के समय यह अक्सर धूप सेंकने के लिए किसी बिल्डिंग के आसपास नजर आ जाया करता है। साथ ही यह मकानों में बने किसी सुराग में नजर आता है।
जबलपुर के परसवाड़ा स्कूल में निकला सांप, क्लास में खेल रहे बच्चों में मची अफरातफरी
प्रेषित समय :19:31:18 PM / Mon, Dec 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर






