पल पल इंडिया
नहीं लग पा रही है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगाम, लगातार 12वें दिन बढ़े दाम

नहीं लग पा रही है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगाम, लगातार 12वें दिन बढ़े दाम

नई दिल्ली. पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है. इस बीच आज दाम फिर बढ़ गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है. पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है.

मुंबई में पेट्रोल का भाव 97 रुपए प्रति लीटर पर चला गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.

देश मे महंगाई आसमान छू रही है, जिसमें चाहे पेट्रोल और डीजल के दाम हो या फिर गैस या फिर बाकी जरूरी चीजें, लगातार बढ़ती महंगाई एक आम आदमी की कमर तोड़ रही है. जिसमें सबसे तेजी से तेल की कीमतों में बढ़त हो रही है. अब इस बेलगाम महंगाई पर सियासत से परे कुछ लगाम लगेगी, या आम जनता यू ही महंगाई के बोझ तले झुझती रहेगी?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदीप द्विवेदी: पेट्रोल शतक पर बीजेपी सांसद का सवाल, कौन देगा जवाब?

अमूल ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर लगाया कार्टून, यूजर्स ने कहा- अभी भी कोई कंपनी है, जिसकी रीढ़ सलामत

आम आदमी को राहत नहीं, लगातार ग्याहरवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल रेटः सरकार की कमाई, जनता की जेब में आग लगाई!

अभिमनोजः रसोई गैस-पेट्रोल-डीजल ने अच्छे दिनों की उम्मीदों में ही आग लगा दी है?

Leave a Reply

सम्बंधित खबर