पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम रिठौरी खमरिया में राशन की कालाबाजी करने वाले दुकान संचालक ओमप्रकाश राय को आपूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ा है, जो हितग्राहियों के पीओएस मशीन में अंगूठे लगवाकर राशन की कालाबाजारी करता रहा. जांच में दुकान में कम अनाज मिला, जिसपर पनागर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम छत्तरपुर सेवा सहकारी समिति द्वारा रिठौरी खमरिया में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक ओमप्रकाश राय द्वारा हितग्राहियों को मिलने वाले राशन की खुले बाजार में बेचे जाने की शिकायत नागरिक आपूर्ति विभाग को लगातार मिल रही थी, जिसके चलते आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम ने उक्त दुकान पर छापा मारकर पहले रजिस्टर की जांच की, इसके बाद गोदाम में पहुंचे, जहां पर चांवल, गेंहू, के रोसिन, चना, शक्कर की मात्रा कम मिली लेकिन उक्त अनाज व तेल हितग्राहियों को नहीं दिया गया, लेकिन पीओएस मशीन में हितग्राहियों के अंगूठे जरुर लगवाए गए थे. इस तरह से ओमप्रकाश राय लम्बे समय से राशन दुकान से कालाबाजारी कर रहा था, इस मामले की शिकायत थाना खमरिया में की गई, जिसपर पुलिस ने धारा 420, 406, 409 भादवि एवं 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में निगरानी बदमाश करता रहा चोरी की वारदातें, दो मामलोंं का खुलासा
जबलपुर में पुजारी के घर का ताला तोड़कर सोने के जेवर चोरी
जबलपुर में पांच साल की मासूम के साथ बलात्कार, खून का रिसाव देख चीख पड़ी मां
जबलपुर में हुए पांच सड़क हादसों में तीन की मौत, 5 घायल
जबलपुर में पांच साल की मासूम के साथ बलात्कार, खून का रिसाव देख चीख पड़ी मां
जबलपुर की रोशनी द्विवेदी को पीएचडी की उपाधि
Leave a Reply