अशोक गहलोत बोले- विधायकों को इस्तीफ़ा दिलवाना, भाजपा का सत्ता हथियाने का नया तरीका है!

अशोक गहलोत बोले- विधायकों को इस्तीफ़ा दिलवाना, भाजपा का सत्ता हथियाने का नया तरीका है!


पल-पल इंडिया (पीके). बहुमत परीक्षण में नाकामयाब रहने के बाद पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंपा दिया है.

इसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी की सियासी जोड़तोड़ की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि- पुड्डुचेरी में अनैतिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिराकर बीजेपी ने दिखाया है कि वे सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पहले वहां उपराज्यपाल के माध्यम से शासन चलाने में परेशानियां पैदा कीं और अब धनबल से सरकार गिरा दी.

उन्होंने कहा- पहले कर्नाटक, फिर मध्य प्रदेश और अब पुड्डुचेरी में विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलवाना भाजपा का गलत तरीके से सत्ता हथियाने का नया तरीका है.

सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि- बीजेपी ने राजस्थान में भी अनैतिक तरीकों से सत्ता हथियाने का प्रयास किया जिसका यहां की जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

भाजपा इन तौर तरीकों से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं. आने वाले चुनावों में पुड्डुचेरी की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक और एमपी की तरह राजस्थान में भी आपरेशन कमल चला था, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई!

विश्व के वैज्ञानिकों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती?

https://www.palpalindia.com/2021/02/22/vishv-PM-Modi-All-India-Kisan-Mazdoor-Sabha-scientists-big-challenge-news-in-hindi.html?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गहलोत सरकार अब 1.10 करोड़ परिवारों को देगी 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

एमपी हाईकोर्ट में सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों में स्टेटस रिपोर्ट पेश

राजस्थान में डॉक्टर ने डॉक्टर से ली रिश्वत, बिल पास करने के बाद मांग रहा था 30 फीसदी रकम

अब बत्ती गुल हुई तो मुआवजा देगा राजस्थान का बिजली विभाग, बिजली कटौती के घंटे भी तय

टेक्सटाइल पार्क को लेकर राजस्थान के मारवाड क्षेत्र के दो भाजपा नेता आमने-सामने!

राजस्थान दौरे में राहुल दिखें ज़्यादा परिपक्व, गहलोत का उभरा व्यक्तित्व!

Leave a Reply