नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. ये मुलाकात राजधानी दिल्ली में हुई. इस मुलाकात में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में रेल के विकास एवं कनेटिक्?टविटी के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन के फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति प्रदान कर दी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुझाव पर पुराने ऋषिकेश स्टेशन के वाणिज्यिक उपयोग के लिए रेलवे के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया. इसके अलावा पीयूष गोयल ने हरिद्वार-रायवाला सेक्शन में वर्तमान सिंगल रेल लाइन के दोहरीकरण और देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश के मध्य सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए लक्सर की भांति रायवाला स्टेशन से पहले डायवर्जन लाइन के निर्माण की स्वीकृति दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में स्विटजरलैंड की तर्ज पर रेलवे और रोपवे बनाने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा अध्ययन कराया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने विकेंद्रीकृत खरीद प्रणाली के अंतर्गत उत्तराखंड के सब्सिडी के बकाया 640 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त करने के लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड हादसा: तपोवन में मलबे में मिल रहे मानव अंग, अब तक 34 शवों की हुई शिनाख्त
उत्तराखंड: तबाही के बाद ऋषिगंगा नदी के ऊपर सेना ने अस्थाई पुल बनाया
उत्तराखंड आपदा: एनटीपीसी की टनल में मिले 3 शव, अभी भी 40 लोगों के फंसे होने की संभावना
उत्तराखंड आपदा: अब तक मिले 38 शव, 12 शवों की हुई पहचान
उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में बढ़ा पानी का बहाव, रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही है परेशानी
उत्तराखंड: मलबे से बंद हुआ आगे का रास्ता, सुरंग से लौटी रेस्क्यू टीम, अंदर फंसे हैं मजदूर
Leave a Reply