खामोशी से अनुपम खेर के जीवन का सारांश बदल रहा है?

खामोशी से अनुपम खेर के जीवन का सारांश बदल रहा है?

प्रेषित समय :19:56:10 PM / Thu, Feb 25th, 2021

प्रदीप द्विवेदी.

अनुपम खेर जितने बेहतर कलाकार हैं, उतने ही शानदार विचार भी शेयर करते रहे हैं. लेकिन, लगता है अब उनका नजरिया बदल रहा है, जीवन का सारांश बदल रहा है.

अभी उन्होंने बेहद चौंकाने वाला ट्वीट किया- अगर देश बेचने वाले एक हो सकते हैं....

तो देश बचाने वाले एक क्यों नहीं हो सकते?

जाहिर है, उनके अनुभव ने कुछ बदलाव के संकेत दिए हैं.

कुछ समय पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि-  यदि लक्ष्य ना मिले तो.... रास्ते बदलो, क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं.... जड़े नहीं...

अनुपम खेर का यह भी कहना था कि- रिश्तों के बाजार में.... आजकल वो लोग हमेशा, अकेले पाए जाते हैं ... जो दिल और ज़ुबान के, सच्चे होते हैं....

लेकिन, वे यह भी कह रहे हैं कि- ठोकरें खाकर भी न संभले तो मुसाफिर का नसीब, वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज निभा ही दिया था.

फिर भी वे निराश नहीं है, कहते हैं- जो यही सोचकर भयभीत रहता है कि कहीं हार ना जाए, वो निश्चित रूप से हारेगा.

इसीलिए, उन्होंने सबसे ऊपर ट्वीट रखा है- अपनी ज़िंदगी जियो दोस्तों, लोगों के हिसाब से ज़िंदगी जियोगे, तो ना अपने रहोगे न लोगों के!

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1364807026346516481

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कभी लॉटरी टिकट बेचा करती थीं नोरा, ऐसे बनीं बॉलीवुड की डांस क्वीन

फिल्म पीके का बनेगा सीक्वल, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने दिया हिंट

सुशांत सिंह पर बनी फिल्म न्याय की शूटिंग हुई पूरी, अप्रैल में देगी दस्तक

प्रभास की इस फिल्म के एक सीन शूट करने में खर्च हो गए डेढ़ करोड़

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही का ट्रेलर रिलीज

साउथ सुपर एक्टर प्रभास की आने वाली है जबरदस्त तीन नई फिल्में, यह है लिस्ट में शामिल

एम.एस. धोनी फिल्म में सुशांत के को-एक्टर रहे संदीप नाहर ने खुदकुशी की, सुसाइड नोट में यह लिखा

Leave a Reply