नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश वासियों को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने अपने ट्विट में हिम्मत है तो करो इसके साथ ही उन्होंने दो हैशटेग किसान की बात और जॉब की बात लिखा है. इससे पहले उन्होंने शनिवार को महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरते हुए लिखा था,' क्या कोई ऐसी जगह है जहाँ रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहाँ जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है? बता दें कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर भी कांग्रेस नेता लागातार मोदी सरकार पर हमलावार होते हुए है.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी साल 2021 में दूसरी बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद करेंने जा रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम आज रविवार को 11 बजे शुरू होगा. वहीं कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, "कल सुबह 11 बजे 'मन की बात' लगाएं". बता दें कि बीतें 15 फरवरी को प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को कला, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में अपनी प्रेरक कहानियों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में छायेगा कोहरा
दिल्ली में 15 साल में सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, कई राज्यों में बारिश के आसार
कोरोना की नई लहर को लेकर दिल्ली अलर्ट, एंट्री के लिए निगेटिव रिपोर्ट किया अनिवार्य
लाल किला हिंसा मामले में दो किसान नेता जम्मू से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का दावा दोनों हैं मुख्य साजिशकर्ता
राहुल गांधी ने तमिलनाडु में कहा- हम ऐसा भारत नहीं चाहते, जहां एक विचार दूसरे विचारों पर हावी हों
केरल में मछली पकड़ने गए राहुल गांधी, जाल में फंसी सिर्फ एक मछली
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हमलावर, मचा बवाल, कपिल सिब्बल ने दी नसीहत
Leave a Reply