पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित केवलारी पनागर में रज्जब अली पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने कट्टा, कारतूस, चाकू, राड, मोबाइल फोन सहित 3 हजार रुपए बरामद किए है. लुटेरों से पूछताछ में एक दिन पहले गोसलपुर में सब्जी कारोबारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा भी हुआ है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है.
पुलिस अधिकारियों बताया कि अभिषेक उर्फ लालू केवट उम्र 24 वर्ष, बबला उर्फ मोतीलाल केवट उम्र 28 वर्ष, दीपक केवट उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रैपुरा, विवेक पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर व संतोष उर्फ लालन केवट उम्र 32 वर्ष निवासी रैपुरा कारीवाह तिगड्डा पनागर देर रात के वलारी में एक खाली प्लाट में बैठकर रज्जब अली पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, बदमाशों के बैठने की खबर पाते ही पनागर पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए पांचों को हिरासत में ले लिया, जिनकी तलाशी लेने पर कट्टा, कारतूस, चाकू सहित अन्य हथियार मिले, पुलिस को पूछताछ में सभी ने बताया कि वे रज्जब अली पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. बदमाशों को पकडऩे में थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी, एसआई सुरेन्द्र सिंह, आकाशदीप साहू, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डेय, देशपाल सिंह, रूपेश सहारे, नरेन्द्र चैरिया की सराहनीय भूमिका रही.
पकड़े गए आरोपी-
पुलिस ने मामले में अभिषेक उर्फ लागू पिता शिवकुमार केवट उम्र 24 वर्ष, बबला उर्फ मोतीलाल पिता जवाहर केवट उम्र 28 वर्ष, दीपक पिता तारू केवट उम्र 26 वर्ष, संतोष उर्फ लालन पिता उन्ताज केवट उम्र 32 वर्ष निवासी रैपुरा कारीवाह पनागर व विवेक पिता बद्रीप्रसाद पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर को हिरासत में लिया है. ये सभी अपराधिक प्रवृति के बदमाश है, जिनसे पुलिस द्वारा अब अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है.
सब्जी व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा-
पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी भी लगी कि आरोपी अभिषेक केवट, बबला उर्फ मोतीलाल व दीपक केवट ने 27 फरवरी की रात 11 बजे के लगभग कुसनेर बायपास पर पिकअप वाहन में मटर लेकर रीवा जा रहे व्यापारी राजेश कुमार उर्फ राजू साहू उम्र 32 वर्ष निवासी इमलिया रोड बिहारी मौहल्ला परियट को रोककर गोसलपुर तक जाने लिफ्ट मांगी. कुछ दूर जाने पर तीनों ने चाकू अड़ाकर राजेश कुमार उर्फ राजू साहू से तीन हजार रुपए लूटे और धमकी देकर भाग गए थे. पुलिस अब पांचो आरोपियों से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के रांझी में स्थित पुरानी फायरिंग रेंज में आरक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप
जबलपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी एसए सिद्दिकी सेवानिवृत्त हुए
जबलपुर में नर्मदा दीप इंडस्ट्रीज में बन रहा था नकली घी, क्राइम ब्रांच, खाद्य विभाग की दबिश में खुलासा, देखें वीडियो
जबलपुर की होटल में तोडफ़ोड़, हमला कर लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार
जबलपुर के जीआरसी में वीरता-पराक्रम के लिए 20 जवानों को किया गया सम्मानित, दो को मरणोपरांत सम्मान
जबलपुर में 5 सीरियल चैन स्नेचर्स गिरफ्तार, बाजार में महिला की चेन छीनकर फरार हुए थे लुटेरे, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए
Leave a Reply