फिल्म और टीवी की दुनिया के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा

फिल्म और टीवी की दुनिया के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा

प्रेषित समय :09:01:01 AM / Tue, Mar 2nd, 2021

मुंबई।  फिल्म और टीवी की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में शुमार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की घोषणा कर दी गई है।

इस साल की अवॉर्ड सेरेमनी पर कोरोना महामारी का असर साफ रूप से दिखा।

दूसरे तमाम सम्मान समारोहों की तरह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के कार्यक्रम में भी फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों ने दुनिया के अलग-अलग कोनों से हिस्सा लिया. समारोह की होस्टिंग दो जगहों लॉस एंजेल्स और न्यू यॉर्क से की गई।

ऐसे में टीना फे ने न्यूयॉर्क के रेनबो रूम और एमी पोहलर लॉस एंजेल्स के बेवरली हिल्स से समारोह के होस्ट की भूमिका को निभाया।

इस साल के अवॉर्ड्स में डेविड फिंचर की ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म मैंक को सबसे ज़्यादा श्रेणियों में नामांकित किया गया।

इसके साथ ही टीवी सिरीज़ शीट क्रीक को भी पाँच श्रेणियों में नामांकित किया गया. टीवी सिरीड़ ओज़ार्क और द अनडूइंग को चार श्रेणियों में नामांकित किया गया।

78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की सेरेमनी का आयोजन रविवार 28 फरवरी की रात किया गया। इस साल नेटफ्लिक्स के शो ‘द क्राउन’, पॉप टीवी के ‘शिट्स क्रीक’ और पिक्सर के ‘सोल’ ने अपने नाम दो-दो अवॉर्ड्स कर लिए हैं। ‘द क्राउन’ के लिए एमा कॉरिन और जोश ओकॉर्नर को बेस्ट एक्टर्स का अवॉर्ड मिला है। ‘शिट्स क्रीक’ को बेस्ट कॉमिडी शो के लिए और लीड ऐक्ट्रेस कैथरीन ओहारा को अवॉर्ड मिला है। ‘सोल’ को बेस्ट एनिमेशन और ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड मिला है।

नॉमिनेशन की बात करें तो टीवी में ‘द क्राउन’ को और फिल्मों में ‘मैंक’ को सबसे ज्यादा 6 नॉमिनेशन मिले हैं। इस साल नेटफ्लिक्स को सबसे ज्यादा 42 नॉमिनेशन मिले हैं जिनमें से 22 फिल्मों के लिए हैं। इसके बाद 7 नॉमिनेशंस के साथ ऐमजॉन स्टूडियो और एचबीओ का नंबर आता है। टीवी में भी नेटफ्लिक्स को 20 नॉमिनेशंस मिले हैं।

किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

अगर सबसे ज़्यादा अवॉर्ड पाने वाले टीवी शो या फिल्म की बात करें तो नेटफ़्लिक्स की टीवी सिरीज़ द क्राउन को चार श्रेणियों में सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट टेलीविज़न सिरीज़ (ड्रामा) भी शामिल है।

अवॉर्ड जीतने वालों की सूची

बेस्ट मोशन पिक्चर (ड्रामा)– नोमैडलैंड

बेस्ट मोशन पिक्चर (म्युज़िकल या कॉमेडी)– बोराट सब्सिक्वेंट मूवीफिल्म

बेस्ट निदेशक (मोशन पिक्चर)– क्लोई झाओ (नोमैडलैंड)

बेस्ट स्क्रीनप्ले (मोशन पिक्चर)– आरॉन सॉर्किन (द ट्रायल ऑफ़ शिकागो 7)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मोशन पिक्चर– ड्रामा) –एंड्रा डे (द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज़ बिली हॉलीडे)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मोशन पिक्चर– ड्रामा) – चेड्विक बोसमेन –मरोपरांत (मा रायनीज़ ब्लैक बॉटम)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मोशन पिक्चर – म्युज़िकल या कॉमेडी) – रोज़ामंड पाइक (आई केयर अ लॉट)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (मोशन पिक्चर- म्युज़िकल या कॉमेडी) – साचा बोरेन कोहेन (बोरात सब्सिक्वेंट मूवीफिल्म)

सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (एनिमेटेड)– सोल

सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (फॉरेन लैंग्वेज़)– मिनारी


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिल्म अभिनेत्री का ऐसा भी प्रेमी, मानता था पत्नी, दूसरी पुण्यतिथि पर किया कुछ ऐसा

फिल्म पीके का बनेगा सीक्वल, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने दिया हिंट

सुशांत सिंह पर बनी फिल्म न्याय की शूटिंग हुई पूरी, अप्रैल में देगी दस्तक

प्रभास की इस फिल्म के एक सीन शूट करने में खर्च हो गए डेढ़ करोड़

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म रूही का ट्रेलर रिलीज

साउथ सुपर एक्टर प्रभास की आने वाली है जबरदस्त तीन नई फिल्में, यह है लिस्ट में शामिल

Leave a Reply