देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी हल्की कमी, अब तक 1.11 करोड़ केस आये सामने

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी हल्की कमी, अब तक 1.11 करोड़ केस आये सामने

प्रेषित समय :12:14:09 PM / Tue, Mar 2nd, 2021

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते कोरोना के नए मामलों की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 12,286 नए मरीज सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 91 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया.

इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,11,24,527 पर पहुंच गए. इनमें से 1,68,358 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना से देश में अब तक 1,57,248 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक 1,48,54,136 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़ कर 6,39,464 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़ कर 10,911 पहुंच गई है. बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 39,733 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 175 नए मामलों की पुष्टि हुई.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,61,467 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 30 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 52,184 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 20,30,458 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 77,618 मरीज उपचाराधीन हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में कोरोना वैक्सीनेशन हुआ शुरू, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने लगवाया कोरोना का पहला टीका

नीतीश कुमार ने पूरा किया चुनावी वादा, बिहार के सभी केंद्रों में नि:शुल्क लगेगा कोरोना का टीका

PM Modi के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर अधीर रंजन ने कसा तंज, कहा चुनावी राजनीति कर रहे हैं पीएम

PM Modi के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर अधीर रंजन ने कसा तंज, कहा चुनावी राजनीति कर रहे हैं पीएम

देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर सामने आये 15 हजार से ज्यादा मामले

प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा आओ भारत को कोरोना मुक्त बनायें

प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा आओ भारत को कोरोना मुक्त बनायें

कोरोना वैक्सीनेशन: अब आम आदमी की बारी, एक मार्च से सरकारी में फ्री तो निजी अस्पताल में 250 रुपए में लगेगा टीका

अब जॉनसन ऐंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, एक ही खुराक है काफी

Leave a Reply