WCREU की हुंकार के बाद WCR प्रशासन ने पलटा निर्णय, रेल संचालन में जबलपुर मंडल के क्रू का वर्चस्व, पुराना आदेश वापस

WCREU की हुंकार के बाद WCR प्रशासन ने पलटा निर्णय, रेल संचालन में जबलपुर मंडल के क्रू का वर्चस्व, पुराना आदेश वापस

प्रेषित समय :17:36:03 PM / Wed, Mar 3rd, 2021

जबलपुर. दूसरे रेल मंडलों व जोन के रनिंग स्टाफ द्वारा के जबलपुर रेल मंडल में ट्रेनों के संचालन को बढ़ाये जाने के पमरे प्रशासन के आदेश के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में सैकड़ों रनिंग स्टाफ द्वारा पमरे मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. डबलूसीआरईयू द्वारा प्रशासन इस निर्णय के खिलाफ भरी हुंकार के बाद पमरे प्रशासन हरकत में आया और अपना  पूर्व का आदेश वापस ले लिया और तत्काल ही नया ड्यूटी आदेश जारी किया.

यह है पूरा माम

दरअसल जबलपुर रेल मंडल का रनिंग स्टाफ (क्रू) पमरे के 25 जनवरी 2021 के उस आदेश से खफा था, जिसमें उसने जबलपुर मंडल के अंदर दूसरे मंडल व जोन के रनिंग स्टाफ की ड्यूटी के परसेंट तय कर दिये थे. उक्त निर्णय में भोपाल मंडल का स्टाफ जबलपुर मंडल में भी ट्रेन लेकर आ व जा सकेगा, वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल काा स्टाफ भी सागर तक गााड़ी चलायेगा.

डबलूसीआरईयू ने जताया विरोध, तब हुआ निर्णय

जबलपुर रेल मंडल के क्रू स्टाफ की नाराजगी पर डबलूसीआरई ने अपनी सहमति जताई और आज बुधवार 3 मार्च को यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में जबलपुर मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ पमरे मुख्यालय पहुंचा और वहां पर प्रदर्शन किया. तत्पश्चात महामंत्री श्री गालव, मंडल सचिव श्री लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष श्री शुक्ला व अन्य प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) राजेश पाठक से भेंट की और उन्हें रनिंग स्टाफ की समस्याओं से अवगत कराया. चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया. पमरे प्रशासन के इस निर्णय पर यूनियन ने आभार व्यक्त किया है.

यह आदेश हुआ जारी

डबलूसीआरईयू महामंत्री श्री गालव से चर्चा उपरांत पीसीओएम ने तत्काल नया आदेश जारी करते हुए जबलपुर व भोपाल मंडल के डीआरएम को नये निर्देश दिये.

- इटारसी से जबलपुर के मध्य आने-जाने वाली गाडिय़ों में जबलपुर और एनकेजे के क्रू को बुकिंग में प्राथमिकता दी जाए.

- जबलपुर मंडल के क्रू की अनुपलब्धता की स्थिति में जबलपुर की ओर आने एवं जाने वाली गाडिय़ों में भोपाल मंडल के क्रू की बुकिंग की जानी चाहिए.

- इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि भोपाल मंडल के क्रू को भी कभी-कभी आवश्यकता होने पर लगाया जाए, जिससे उनकी रोड लर्निंग जबलपुर की ओर आने-जाने  वाली गाडिय़ों के लिए निरंतर बनी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे के प्रिटिंग प्रेस 31 जुलाई तक नहीं होंगे बंद - शिवगोपाल मिश्रा

भारतीय रेलवे ने फिर शुरू की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा

राहुल जयपुरिया बने पश्चिम मध्य रेलवे के नये सीपीआरओ

कम दूरी की ट्रेनों में गैरजरूरी भीड़ को रोकने के लिए रेलवे ने बढ़ाया किराया

उत्तराखंड में स्विटजरलैंड की तरह बनेंगे रेलवे स्टेशन, पीयूष गोयल से सीएम मिले त्रिवेंद्र सिंह रावत

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे शुरू कर रहा है 11 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे: एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फेज 5 का शेड्यूल जारी, 19 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, यह है तारीखें

रेलवे ने तेज किया वैक्सिनेशन अभियान, आरपीएफ-मेडिकल स्टाफ के बाद, होगा टीटीई का वैक्सिनेशन

बंगाल: रेलवे के प्रोग्राम से ममता का किनारा, मोदी बोले- बंगाल अब पोरिबर्तन का मन बना चुका

Leave a Reply