पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बेलखाड़ू में दुर्लभ प्रजाति का पेंगोलिन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे दो शिकारियों को क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी व वनविभाग की टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है, उक्त पेगोंलिन की कीमत बाजार में 6 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है, जिसका वजन 8 किलो है.
बताया गया है कि जबलपुर सहित आसपास जिलों के घने जंगलों में इन दिनों दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन का शिकार किए जाने की खबर लगातार सामने आ रही है, जिसके चलते वनविभाग की टीमों ने ऐसे शिकारियों को डिंडौरी व उमरिया से पकड़ा है. इसके बाद वन विभाग की टीमें ऐसे शिकारियों की तलाश में जुटी रही, इस दौरान खबर मिली कि दो शिकारी कमलेश ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया बेलखाड़ू व अनिल पिता हेमराज ठाकुर उम्र 30 वर्ष ने सिंग्रामपुर के जंगल से एक जिंदा पेंगोलिन का शिकार किया, करीब 8 किलो वजनी पेंगोलिन को बेचने के लिए दोनों शिकारी ग्राहकों की तलाश में जबलपुर से दमोह के बीच घूमते रहे, बीती रात दोनों बेलखाड़ू के पास खड़े ग्राहकों का ही इंतजार कर रहे थे, इस दौरान पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके पास से एक पेंगोलिन मिला है. पुलिस व वन विभाग की टीम शिकारियों से पूछताछ करने में जुटी है कि इसके पहले भी पेंगोलिन का शिकार किया है कहां बेचे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष ने लगाया जीवन-रक्षक टीका
WCREU की हुंकार के बाद WCR प्रशासन ने पलटा निर्णय, रेल संचालन में जबलपुर मंडल के क्रू का वर्चस्व, पुराना आदेश वापस
जबलपुर में पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, होली के लिए स्टॉक करके रखा था
जबलपुर में लूट की सनसनीखेज वारदातें करने वाले सगे भाई गिरफ्तार
जबलपुर-चांदाफोर्ट व्हाया नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया नई ट्रेन का उद्घाटन 9 को, पमरे प्रशासन की तैयारियां तेज
जबलपुर में सुरक्षा संस्थान जीसीएफ के जेडब्ल्यूएम ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जबलपुर की गोकलनगरी के खंडहर में छात्रा को बंधक बनाकर रेप..!
Leave a Reply