अब सुरक्षा संस्थान ओएफके की रेल की पटरियां चोरी..!

अब सुरक्षा संस्थान ओएफके की रेल की पटरियां चोरी..!

प्रेषित समय :16:43:21 PM / Thu, Mar 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माण खमरिया के लांगप्रूफ रेंज (एलपीआर) से बमों के खोल चोरी होने का मामला अभी शांत हुआ ही नहीं है कि फिर एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने खमरियां फैक्टरी तक रेल जाने के बिछाई जाने वाली पटरियां ही चोरी कर ली. पटरियां चोरी कर आरोपी जब आटो में लोड कर रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए तीन को हिरासत में ले लिया. वहीं अन्य झाडिय़ों के बीच से भागने में सफल रहे, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

बताया जाता है कि आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) से मालगाड़ी द्वारा वाहन से लेकर गोला बारु द ईडीके सहित अन्य  सैन्य ठिकानों पर पहुंचाया जाता है, जिसके चलते खमरिया फैक्टरी से रेल की पटरिया बिछाई गई है, इन पटरियों पर भी चोरों की नजर पड़ गई, बीती देर रात चोरों ने सूनसान स्थान से रेल की पटरिया चोरी की और लोडिंग आटो में लोड कर रहे थे, पटरिया भारी होने के कारण आटो में लोड करने में परेशानी हो रही थी, इस बीच खमरिया थाना पुलिस गश्त करते हुए निकली, जिन्होने आटो देखा तो पहुंच गए और मौके से तीन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन वे कुछ नहंी बता पाए, पुलिस ने मामले में सूखा पाटन निवासी प्रमोद रजक, धर्मेन्द्र चौधरी व अनिल नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. सुरक्षा संस्थान ओएफके की ओर जाने वाले रेल ट्रेक से पटरियां चोरी करने को लेकर फैक्टरी प्रबंधन ने भी गंभीर से लिया है. गौरतलब है कि इसके पहले खमरिया फैक्टरी के एलपीआर से 125 एमएम के तीन बमों से बारुद निकालकर खोखे चोरी करने के मामले में भी अभी तक पुलिस को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है, इसके बाद पटरिया चोरी होने का मामला सामने आया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे के एनटीपीसी पदों पर ऑनलाइन परीक्षा का पांचवा चरण गुरूवार से शुरू, जानिए अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

WCREU की हुंकार के बाद WCR प्रशासन ने पलटा निर्णय, रेल संचालन में जबलपुर मंडल के क्रू का वर्चस्व, पुराना आदेश वापस

इन रेलवे स्टेशनों पर 5 गुना बढ़ाया किराया, यात्रियों की जेब पर बड़ा झटका

आम आदमी फिर लगा महंगाई का झटका, एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

स्व. कॉमरेड उमरावमल पुरोहित की सातवीं पुण्यतिथि पर रेलकर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

रेलवे के प्रिटिंग प्रेस 31 जुलाई तक नहीं होंगे बंद - शिवगोपाल मिश्रा

भारतीय रेलवे ने फिर शुरू की यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा

राहुल जयपुरिया बने पश्चिम मध्य रेलवे के नये सीपीआरओ

Leave a Reply