ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 हुई जारी, बेंगलुरू एवं शिमला बने सबसे बेस्ट शहर

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 हुई जारी, बेंगलुरू एवं शिमला बने सबसे बेस्ट शहर

प्रेषित समय :14:59:43 PM / Thu, Mar 4th, 2021

नई दिल्ली. देश में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रहने के लिए बेंगलुरू सबसे बेस्ट शहर बन गया है. वहीं 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला सबसे टॉप पर रहा है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरूवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 जारी की. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने यह रिपोर्ट जारी की. खास बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली इन दोनों कैटगरी में 10वें नंबर तक भी नहीं पहुंच पाई. दिल्ली 13 वें नंबर पर ही सिमटकर रह गई.

रहने के लिए सबसे बेस्ट शहरों की रैंकिंग में देश भर के 111 शहरों ने हिस्सा लिया. शहरों को दो कैटगरी में बांटा गया. पहली कैटगरी में वे शहर शामिल किए गए जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा थी वहीं दूसरी कैटगरी में उन शहरों को शामिल किया गया जिनकी आबादी 10 लाख से कम थी. इन शहरों में यह बात देखी की गई कि इनमें रहने की गुणवत्ता किस स्तर की है साथ ही जो विकास के काम किए गए हैं, उनका लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ रहा है और पड़ा है.

पहली बार 2018 में शहरों की रैंकिंग की गई थी अब यह दूसरी बार जब 2020 में शहरों की रैंकिंग की गई. इस कैटगरी में मुख्य रूप से तीन पिलर्स हैं, ये पिलर्स रहने की गुणवत्ता जिसके रैंकिंग के लिए 35 प्रतिशत अंक रखे गए थे. दूसरा पिलर आर्थिक योग्यता इसके लिए 15 प्रतिशत अंक और विकास की स्थिरता कैसी है इसके लिए 20 प्रतिशत अंक तय किए गए, बाकी 30 प्रतिशत लोगों के बीच किया गया सर्वे के लिए तय किए गए थे, जबकि 49 इंडिकेशंस से जिनके आधार पर इनकी रैंकिंग की गई.

इसके साथ इन शहरों के लिए 14 कैटगरी बनाई गई. इन कैटगरी में उस शहर की शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य, आवास और आश्रय, साफ-सफाई, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक विकास का स्तर, आर्थिक अवसर, पर्यावरण, हरित क्षेत्र, इमारतें, एनर्जी खपत जैसे कैटगरी की समीक्षा की गई. इसके बाद वहां के लोगों के बीच सर्वे किया गया. यह सर्वे 19 जनवरी 2020 से माचज़्, 2020 के तहत किया गया. इस सर्वे में 32 लाख 20 हजार लोगों ने अपनी राय दी. यह राय ऑनलाइन फीडबैक, क्यू आर कोड, फेस टू फेस सहित कई माध्यमों के जरिए लिया गया. उसके बाद सभी 111 शहरों की समीक्षा करने के बाद उनकी रैंकिंग दी गई.

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंकिंग लिस्ट

बेंगलुरू- 66.70

पुणे- 66.27

अहमदाबाद- 64.87

चेन्नई- 62.61

सूरत- 61.73

नवी मुंबई- 61.60

कोयम्बटूर- 59.72

वडोदरा- 59.24

इंदौर- 58.58

ग्रेटर मुंबई- 58.23

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग

शहर- स्कोर

शिमला- 60.90

भुवनेश्वर- 59.85

सिल्वासा- 58.43

काकिनाडा- 56.84

सेलम- 56.40

वेल्लोर- 56.38

गांधीनगर- 56.25

गुरूग्राम- 56.00

दावनगेरे- 55.25

तिरुचिरापल्ली- 55.24

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दुनिया का पहला शहर उत्तराखंड का नैनीताल जहां के घर अब बेटियों के नाम से जाने जाएंगे, लगेगी नाम की नेम प्लेट, तस्वीरें

तटीय शहरों पर मंडरा रहा खतरा, बढ़ रहा है समुद्र का जलस्तर, डूब जाएंगे मुंबई, चेन्नई जैसे शहर

जबलपुर: साउथ की मूवी में नजर आयेंगे सिहोरा के कलाकार प्रमोद चतुर्वेदी, शहर में होगी शूटिंग

शहर में साथ रही, गांव पहुंचते ही कर दी पति की पे्रमिका की हत्या, दफना दी जंगल में लाश

घूमने के साथ इन शहरों में लें Bungee Jumping का मजा

पेट्रोल के दाम ने जड़ा शतक, इस शहर में 100 रुपये प्रति लीटर हुए भाव, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट

Leave a Reply