कोलकाता. देश में कोरोना काल के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा होने वाला है. करीब साल भर बाद पीएम मोदी बांग्लादेश दौरे पर जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल और असम में जिस दिन वोट डाले जाएंगे उस दिन पीएम मोदी बांग्लादेश में रहेंगे.
पीएम मोदी महीने के अंत में 26 और 27 मार्च को ऐसे मौके पर बांग्लादेश पहुंचेंगे, जब बांग्लादेश में आजादी के पचास साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा होगा. कोरोना काल में भारत ने करीब 90 लाख वैक्सीन देकर दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत किया है. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी अपने दौरे में मतुआ समुदाय के धर्मगुरु हरिचंद्र ठाकुर की जन्मस्थली और इस समुदाय के तीर्थ स्थल पर जाएंगे.
पीएम मोदी बांग्लादेश की शक्तिपीठों में से एक सुगंधा शक्तिपीठ और ओरकंडी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल जा सकते हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच साझा संस्कृति और भाषा के साथ पीएम मोदी राजनयिक रिश्तों को आगे बढ़ाएंगे.
बांग्लादेश की धरती से पीएम मोदी का हर संदेश सीधे पश्चिम बंगाल भी पहुंचेगा, जहां 27 मार्र्च को पहले चरण के लिए 30 सीटों पर मतदान होना है. वहीं असम में भी इसी दिन पहले फेज में 47 सीटों पर चुनाव होना है. इसीलिए पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे को बंगाल चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-TMC की शिकायत पर EC का आदेश- बंगाल में पेट्रोल पंपों से हटाएं PM मोदी की फोटो
बीजेपी प्रवक्ताओं की बदौलत पीएम मोदी भी सियासी धूलंडी का शिकार हो रहे हैं!
अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव? सीएम ममता और पीएम मोदी, दोनों की सियासी इज्जत दांव पर!
गुलाम नबी आजाद द्वारा की गई पीएम मोदी की तारीफ से जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष खफा, पहुंचे दिल्ली
आतंकी संगठन ने पोस्टर जारी कर कहा- हमारी लड़ाई मोदी से, अंबानी से नहीं, विस्फोटक रखने से किया इनकार
प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा आओ भारत को कोरोना मुक्त बनायें
सरकार ने किया कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 16.50 लाख करोड़ रुपये: प्रधानमंत्री मोदी
Leave a Reply