अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित, WCREU करती है महिलाओं की चिंता: पुष्पा द्विवेदी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित, WCREU करती है महिलाओं की चिंता: पुष्पा द्विवेदी

प्रेषित समय :19:51:08 PM / Fri, Mar 5th, 2021

जबलपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला  दिवस के अवसर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) मुख्यालय महिला विंग द्वारा आज शुक्रवार को महिला कर्मचारियों  के लिए कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें रंगोली, मेंहदी के साथ-साथ गायन का कार्यक्रम भी हुआ. इस अवसर पर डबलूसीआरईयू महिला विंग की संयोजक पुष्पा द्विवेदी ने कहा कि यूनियन हमेशा ही महिला कर्मचारियों के सुख-दुख में साथ देने वाला संगठन रहा है. वह इस तनावपूर्ण नौकरी के दौरान महिलाओं के लिए लगातार ऐसे आयोजन करता रहता है, जिससे कुछ पल वे सुकून से बिता सकें.

यूनियन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम में भाग लेते हुए जहां मनभावन गीत प्रस्तुत कर उपस्थितों का मनमोहा, वहीं आकर्षक मेंहदी, रांगोली की डिजाइन भी बनाई.

इस कार्यक्रम का आयोजन महिला विंग द्वारा किया गया, जिसका संचालन पश्चिम मध्य रेलवे की महिला विंग की संयोजक पुष्पा द्विवेदी द्वारा किया गया. आयोजन में महिला विंग से श्रीमती लीना दयाल, सीमा दुबे, तरण, संगीता तिवारी, निशिता, पूनम, निधि, रितु, कविता, हेमा, कंचन, श्रद्धा, राजकिशोरी, सृष्टि, पूजा, सुषमा, शशि, सारा, अनुशंसा एवं मुख्यालय की समस्त विभाग की महिला कर्मचारियों ने भाग लिया एवं महिला एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डबलूसीआरईयू का इंंटरनेशनल महिला सप्ताह का आयोजन, अबला नहीं है बिल्कुल नारी, संघर्ष रहेगा हमारा जारी

इंटरनेशनल वुमन डे वीक: वेस्ट मेटेरियल से बनाया कलश, गमला, गुलदस्ता, डबलूसीआरईयू का आयोजन

डबलूसीआरईयू का महिला सप्ताह समारोह, होंगे रंगारंग कार्यक्रम

पास के लिए दर-दर भटक रहे रेल कर्मचारी, टिकिट खरीदकर यात्रा करने मजबूर, डबलूसीआरईयू सख्त

पास के लिए दर-दर भटक रहे रेल कर्मचारी, टिकिट खरीदकर यात्रा करने मजबूर, डबलूसीआरईयू सख्त

जबलपुर के लोको पायलट मशीन नहीं इंसान हैं, खंडवा तक ट्रेन ले जाने की तैयारियों का डबलूसीआरईयू ने किया विरोध

डीआरएम को नहीं है रेलकर्मियों के जान की परवाह, डबलूसीआरईयू भड़की, ट्रैकमैनों पर प्राणघातक हमले के विरोध में प्रदर्शन

Leave a Reply