उत्तराखंड में सियासी उबाल, सीएम होगा चेंज, नड्डा, शाह की बैठक खत्म, जल्द हो सकता है निर्णय

उत्तराखंड में सियासी उबाल, सीएम होगा चेंज, नड्डा, शाह की बैठक खत्म, जल्द हो सकता है निर्णय

प्रेषित समय :20:28:18 PM / Mon, Mar 8th, 2021

नई दिल्ली. उत्तराखंड के सियासी हलचल पर संसद भवन में सोमवार शाम बैठक हुई. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों का दावा है कि यह बैठक उत्तराखंड के सियासी हलचल को लेकर हुई. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही अमित शाह के साथ बैठक कर रहे थे. बाद में संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में पहुंचे. फिलहाल, यह बैठक समाप्त हो चुकी है.

अमित शाह के साथ बैठक खत्म होने के बाद उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यसभा सांसद अनिल बलुनी के घर मुलाकात के लिए पहुंचे हैं. इससे पहले, उत्तराखंड राजनीतिक हलचल को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली तलब किया था. माना जा रहा है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी चल रही है.

कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदलकर उनकी जगह किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर सकती है. मुख्यमंत्री की रेस में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का नाम लिया जा रहा है. <

विधायकों ने जताया था अंसतोष

बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों ने असंतोष जाहिर किया है. लिहाजा पार्टी आलाकमान ने दो केंद्रीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा. पर्यवेक्षकों में डॉ रमन सिंह और उत्तराखंड के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम शामिल थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के साथ चर्चा की और स्थिति का जायजा लिया. अब सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह बीजेपी धन सिंह रावत या सतपाल महाराज के नाम पर नए मुख्यमंत्री के तौर पर विधायकों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड सरकार का निर्णय: हरिद्वार में गुरूवार से बंद किये गये सभी स्लॉटर हाउस

दुनिया का पहला शहर उत्तराखंड का नैनीताल जहां के घर अब बेटियों के नाम से जाने जाएंगे, लगेगी नाम की नेम प्लेट, तस्वीरें

उत्तराखंड में स्विटजरलैंड की तरह बनेंगे रेलवे स्टेशन, पीयूष गोयल से सीएम मिले त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड आपदा में अब तक लापता लोगों को किया जायेगा मृत घोषित, नोटिफिकेशन जारी

उत्तराखंड हादसा: तपोवन में मलबे में मिल रहे मानव अंग, अब तक 34 शवों की हुई शिनाख्त

उत्तराखंड आपदा: अब तक 51 लोगों को शव मिले, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Leave a Reply