भोपाल में पदस्थ डीएसपी ने धार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

भोपाल में पदस्थ डीएसपी ने धार स्थित अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्रेषित समय :12:13:23 PM / Tue, Mar 9th, 2021

भोपाल. भोपाल में पदस्थ एक डीएसपी ने सोमवार को धार जिले के गांव रेबडदा में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय वह घर में अकेले थे. उनकी पत्नी और बेटे इंदौर में रहते हैं. सोमवार शाम को जब वह घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसी घर पहुंचे. इसके बाद आत्महत्या का मामला पता चला. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. बताया जाता कि वे काफी डिप्रेशन में थे.

डीएसपी बीएल अहरवाल की ड्यूटी भोपाल में थी. वह धार जिले के कुक्षी क्षेत्र के डही विकासखंड के ग्राम रेबड़दा के रहने वाले थे. वे काफी लंबे से अवकाश पर हैं. वह अपने गांव के घर में अकेले रह रहे थे. उनके बेटे और पत्नी इंदौर में ही रहते हैं.

बताया जाता है कि वह नियमित रूप से शाम को घूमने के लिए जाते थे, लेकिन सोमवार की देर शाम तक घर से नहीं निकले. पड़ोसी घर पहुंचे और आवाज दी तो कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसी बीच कुछ लोगों ने देखा कि वे घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में पड़ताल में जुट गई है.

सोमवार को रात ज्यादा हो जाने की वजह से पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. इसलिए पुलिस ने मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम करवाया है. परिजनों को सूचना दी गई. वे डही पहुंच गए हैं. आसपास के लोगों के मुताबिक वह काफी डिप्रेशन में थे. वह अकेले ही घर में रह रहे थे. हालांकि इस बारे में अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में महिला दिवस पर एबीवीपी की छात्राओं ने निकाली रैली, लहराई खुलेआम तलवार, देखें वीडियो

एमपी के जबलपुर में महिला दिवस पर एबीवीपी की छात्राओं ने निकाली रैली, लहराई खुलेआम तलवार, देखें वीडियो

एमपी: महिला शक्ति का सम्मान, अध्यक्ष की आसंदी पर बैठीं एमएलए झूमा सोलंकी, मीनाक्षी वर्मा बनीं मानद गृहमंत्री

एमपी में इंदौर-भोपाल के साथ साथ अब जबलपुर में भी बढ़े कोरोना के संक्रमित

एमपी के चिंतामन रेलवे स्टेशन पर हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही उर्दू में लिखा था नाम, उर्दू पर विवाद, रेलवे बैकफुट पर

यदि कोरोना मामले नहीं घटे तो भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र से आने वालों के लिए टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

देश में नम्बर वन इंदौर का नगर निगम, तीसरे पायदान पर भोपाल, जबलपुर गिनती में भी नहीं

रंग लाया रेल मजदूर संघ का प्रयास, भोपाल में बनेगा पमरे का जोनल ट्रेनिंग सेन्टर

Leave a Reply