मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

प्रेषित समय :19:13:54 PM / Thu, Mar 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने तेजी से पैर पसारने शुरु कर दिए है, आज भी 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले ह, जिसमें इंदौर में 162 व भोपाल में 100 से जयादा पीडि़त मिले है. इसके अलावा बैतूल में कोरोना से एक पीडि़त की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रदेश सरकार भी चितिंत है, जिन्होने अधिकारियों से हर स्थिति से निपटने के एक बार फिर निर्देश दिए है.

बताया जाता है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कारोना के 440 संक्रमित मिले है, वहीं 228 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए है,  प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर में ही सामने आ रहे है, जिसके चलते एक बार फिर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है, लोगों को मास्क लगाकर घूमने के लिए कहा गया है, इसके अलावा भोपाल में भी हालात बिगड़ रहे है.   यदि एक्टिव मामलों की बात की जाए तो प्रदेश में 3308 संक्रमित इलाजरत है, जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 1228 है, वहीं भोपाल में 607 है, जबलपुर में 134, उज्जैन 101 व बैतूल में 110 पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है, लोगों को अभी भी सुरक्षित रहने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए लगातार अपील की जा रही है, क्योंकि देखने में यह आया है कि संक्रमण कम होने के बाद से ही लोगों ने मामले में लापरवाही बरतना शुरु कर दिया था, खासतौर पर जबलपुर में बहुत ही कम लोगों को मास्क लगाकर निकलते देखा जा रहा है. कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां पर लोगों ने मास्क का उपयोग करना ही बंद कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

राजस्थान के कोटा में कोरोना वैक्सीन लगने के 20 घंटे बाद बुजुर्ग किसान की मौत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना के आरआर अस्पताल में लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़

अब चौबीसों घंटे होगाा कोरोना वैक्सीनेशन, सरकार ने खत्म की समयसीमा

कर्नाटक के मंत्री की ठसक, अपने घर पर लगवाई कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आयी हल्की कमी, अब तक 1.11 करोड़ केस आये सामने

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

एमपी में कोरोना वैक्सीनेशन हुआ शुरू, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने लगवाया कोरोना का पहला टीका

नीतीश कुमार ने पूरा किया चुनावी वादा, बिहार के सभी केंद्रों में नि:शुल्क लगेगा कोरोना का टीका

Leave a Reply