नई दिल्ली. ब्रिटेन की संसद में भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चर्चा होने के बाद विदेश सचिव ने ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब किया और इस गैरजिम्मेदाराना कदम का विरोध किया. विदेश सचिव ने विरोध जताते हुए कहा कि यह भारत का आंतरिक मामला है इसमें किसी अन्य देश को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है.
बता दें कि ब्रिटेन की संसद में सोमवार को भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई थी. ये चर्चा एक ऑनलाइन पेटिशन पर लाखों लोगों द्वारा मिले समर्थन के बाद हुई है. इस पेटिशन के माध्यम से ब्रिटिश सरकार से अपील की गई थी कि वो भारत सरकार पर आंदोलनरत किसानों की सुरक्षा और प्रेस फ्रीडम को सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाए. इस मुहिम की शुरुआत नवंबर महीने में हुई थी. जिस पर 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जब तक तीनों नए कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: राकेश टिकैत
किसान आंदोलन पर भी राजनीति का रंग चढ़ने लगा है, बंगाल के किसान भी आंदोलन से जुड़ रहे है, गुजरात को आजाद करवाना है!
अभिमनोजः तो क्या इसी महीने किसान आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा?
अभिमनोजः अब किसान आंदोलन बढ़ाएगा बीजेपी की चुनावी मुश्किलें!
अभिमनोजः क्या किसान आंदोलन खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं है?
अभिमनोजः किसान आंदोलन के निशाने पर बंगाल चुनाव, किसका नुकसान होगा?
Leave a Reply