रमेश पोखरियाल निशंक बन सकते हैं उत्तराखंड के नए CM

रमेश पोखरियाल निशंक बन सकते हैं उत्तराखंड के नए CM

प्रेषित समय :10:19:42 AM / Wed, Mar 10th, 2021

देहरादून. उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है. सीएम पद की रेस में 4 से 5 नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. अब से कुछ ही देर बाद बीजेपी के विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें इस बात का खुलासा हो जाएगा कि आखिरकार बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व किस नेता के ऊपर मुहर लगाता है.

इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री और पहले मुख्यमंत्री रह चुके रमेश पोखरियाल निशंक एक बार फिर उत्तराखंड के सीएम पद की कुर्सी संभाल सकते हैं. बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद धन सिंह रावत के सीएम बनने की खबरें आ रही थीं.

आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार की शाम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रावत ने कहा था कि नए मुख्यमंत्री का नाम बुधवार की सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक में जाहिर किया जाएगा. रावत के कुर्सी छोड़ने के बाद बीजेपी के कई नेताओं का नाम सीएम पद की रेस में माना जा रहा है. उत्तराखंड के नए सीएम पद के लिए दावेदारों में अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के नाम सामने आ रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड में सियासी उबाल, सीएम होगा चेंज, नड्डा, शाह की बैठक खत्म, जल्द हो सकता है निर्णय

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली तलब, बढ़ी राजनीतिक हलचल

उत्तराखंड सरकार का निर्णय: हरिद्वार में गुरूवार से बंद किये गये सभी स्लॉटर हाउस

उत्तराखंड सरकार का निर्णय: हरिद्वार में गुरूवार से बंद किये गये सभी स्लॉटर हाउस

दुनिया का पहला शहर उत्तराखंड का नैनीताल जहां के घर अब बेटियों के नाम से जाने जाएंगे, लगेगी नाम की नेम प्लेट, तस्वीरें

Leave a Reply